logo-image

पटाखा बैन की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में पटाखों की बिक्री, रखने और जलाने पर पूरी तरह से बैन करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

Updated on: 01 Dec 2017, 01:39 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में पटाखों की बिक्री, रखने और जलाने पर पूरी तरह से बैन करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर इस मुद्दे पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। 

इससे पहले कोर्ट ने 9 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई थी। अब याचिकाकर्ता रोक को स्थायी करना चाहते है। 

अपनी याचिका में पंजाब- हरियाणा में पराली जलाने को भी प्रदूषण की एक बड़ी वजह बताते हुए इसके समाधान की भी मांग की गई है। 

इस मामले की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को नोटिस भेजा है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने पर काफी विवाद हुआ था लेकिन कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र इसे जारी रखा था।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें