logo-image

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, केंद्र-राज्यों को नोटिस भेज मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सिलसिले में नोटिस जारी किया है।

Updated on: 15 Sep 2017, 01:49 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सिलसिले में नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र सरकार को तीन हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइन बनाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया है। यह याचिका उच्चतम न्यायालय में सुप्रीम कोर्ट की दो महिला वकीलों ने दायर की थी।

इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट प्रद्युम के पिता की याचिका पर भी सुनवाई कर रहा है। प्रद्युम की 8 सितंबर को रायन स्कूल में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद प्रद्युम के पिता ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन बनाने की गुहार लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट में बाल सुरक्षा पर महिला वकीलों ने लगाई याचिका, स्कूलों के लिए गाइड लाइंस बनाने की मांग

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही दो महिला वकीलों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो प्रद्युम्न के पिता की याचिका के साथ ही, इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें