logo-image

यमन ने फिर दागी सऊदी अरब पर मिसाइल, सेना ने हवा में ही उड़ाया

सऊदी अरब की सेना ने यमन की तरफ से क्राउन प्रिंस सलमान के आवास रियाद पैलेस पर दागे गए मिसाइल को हवा में ही गिरा दिया।

Updated on: 19 Dec 2017, 08:38 PM

highlights

  • सऊदी अरब पर यमन की तरफ से दागी गई मिसाइल
  • ईरानी विद्रोही संगठन हूती पर मिसाइल दागने का आरोप

नई दिल्ली:

सऊदी अरब की सेना ने यमन की तरफ से क्राउन प्रिंस सलमान के आवास रियाद पैलेस पर दागे गए मिसाइल को हवा में ही गिरा दिया।

यह दावा सऊदी अरब मीडिया की तरफ से किया गया है। एक महीने के भीतर यह इस तरह का तीसरा मामला है जब यमन की तरफ से सऊदी अरब को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गई है। 

सऊदी अरब की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह मिसाइल रियाद पैलेस की तरफ दागी गई थी जो ईरान समर्थित हूती ने दागी थी।

इससे पहले 1 दिसंबर को भी यमन ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी जिसे सऊदी अरब की तरफ से नष्ट कर दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी ईरानी विद्रोही संगठन हूती ने ली थी।