logo-image

दीवाली पर जवानों को गिफ्ट, सैटेलाइट फोन से 1 रुपये प्रति मिनट में कर सकेंगे बात

दीवाली के मौके पर घर से दूर सीमा की सुरक्षा में लगे सेना और अर्ध सौनिक बलों के जवानों को केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। दीवाली यानि 19 अक्टूबर से वो एक रुपये प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से अपने घरवालों से बात कर पाएंगे।

Updated on: 19 Oct 2017, 12:09 AM

नई दिल्ली:

दीवाली के मौके पर घर से दूर सीमा की सुरक्षा में लगे सेना और अर्ध सौनिक बलों के जवानों को केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। दीवाली यानि 19 अक्टूबर से वो एक रुपये प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से अपने घरवालों से बात कर पाएंगे।

फिलहाल सैटेलाइट फोन से बात करने पर कॉल रेट 5 रुपये प्रति मिनट है। कुछ स्थानों पर ये सेवा 1 रुपये में भी उपलब्ध है।

टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'दीवाली के समय हम सैन्य और अर्धसैनिक बलों के जवान जो सीमा और सुदूर इलाकों में तैनात हैं, वो सैटेलाइट फोन से 5 रुपये की जगह सिर्फ 1 रुपये में अपने परिवार वालों से बात कर सकेंगे। इससे वो अपने रिश्तेदारों से लंबे समय तक बात कर सकेंगे।'

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों से गुरुवार से कोई रेंटल भी नहीं लिया जाएगा।

और पढ़ें: केंद्र ने कहा- केंद्रीय बल राज्य की पुलिस फोर्स का विकल्प नहीं

उन्होंने कहा, 'फिलहाल सुरक्षा बलों से सैटेलाइट फोन के लिये 500 रुपये का रेंटल लगता है। लेकिन कल से उन्हें कोई रेंटल नहीं देना होगा।'

पहले सैटेलाइट फोन सेवा टाटा कम्युनिकेशन्स उपलब्ध कराती थी लेकिन अब बीएसएनएल ये सेवा उपलब्ध कराएगा।

और पढ़ें: टिलरसन बोले, US भारत का सच्चा सहयोगी, चीन की हरकतें चुनौतीपूर्ण