logo-image

राज्यसभा में पहली बार आज बोलेंगे सांसद सचिन तेंदुलकर, 'राइट टू प्ले' पर करेंगे चर्चा

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज संसद भवन में भाषण देते हुए नजर आएंगे। सचिन तेंदुलकर राज्यसभा में 'राइट टू प्ले' के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

Updated on: 21 Dec 2017, 02:39 PM

नई दिल्ली:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज संसद भवन में पहली बार भाषण देते हुए नजर आएंगे। सचिन तेंदुलकर राज्यसभा में 'राइट टू प्ले' के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। 2012 में सांसद मनोनीत होने के बाद सचिन की राज्यसभा में ये पहला भाषण होगा। इसके लिए उन्हें दोपहर 2 बजे का समय मिला है।

सचिन अपने भाषण के दौरान देश में खेल और खिलाड़ियों को लेकर व्यवस्था, ओलंपिक की तैयारियों और किस तरह भारतीय खिलाड़ी दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है इस पर अपने विचार रखेंगे।

इसके अलावा सचिन स्कूली शिक्षा में खेल को एक सिलेबस के तौर पर पेश किए जाने को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह इस पर भी बात कर सकते हैं कि जो खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतते हैं, उन्हें रिटायरमेंट के बाद काफी कम पैसा मिलता है।

आपको बता दें कि दो महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कहा था कि वो खेल और फिजिकल एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, क्योंकि भारतीय बच्चों में मोटापा की दिक्कत बढ़ती जा रही है।

और पढ़ेंः Ind Vs SL: युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, 93 रन से भारत ने जीता पहला T20 मैच