logo-image

कार्यक्रम सब दिखता है: दिव्यांगों के लिए शिक्षा के अधिकार पर होगी बात

न्यूज नेशन दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक खास कार्यक्रम पेश कर रहा है। इस बार हमारा कार्यक्रम दिव्यांगो के लिए शिक्षा के अधिकार को लेकर है।

Updated on: 14 Sep 2017, 03:06 PM

नई दिल्ली:

न्यूज नेशन दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक खास कार्यक्रम पेश कर रहा है। इस बार हमारा कार्यक्रम दिव्यांगो के लिए शिक्षा के अधिकार को लेकर है। न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम 'सब दिखता है' इसी को लेकर एक पहले है।

इस कार्यक्रम के जरिए दिव्यांगों के प्रति समाजिक और राजनीतिक तौर पर लोगों को जगरुक करने का प्रयास है। इस कास कार्यक्रम को देखकर आपको एहसास होगा कि विकलांगता सिर्फ़ दिमाग की उपज है।

इससे पहले हमारे टीवी चैनल ने ऐसे ही पक्के इरादे और दृढ़ विश्वास की एक कहानी बताया था। यह कहानी राजस्थान में अजमेर के राजकीय उच्च माध्यमिक अन्ध विद्यालय की थी। यहां क्रिकेट देखकर नहीं सुनकर खेला जाता है।

यहां क्रिकेट खेलने वालों की आंखों में रोशनी नहीं है। दिव्यांगों के इस क्रिकेट मैच को देखकर आपको बिलकुल नहीं लगेगी कि यहां किसी दूसरे मैच की तरह खेल रोमांच नहीं है। खिलाड़ी जिस हौसले से मैच के खेलते हैं उसी तरह अन्य खिलाड़ी उनका हौसला अफजाई करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः अजमेर के इस विद्यालय के दिव्यांगों के लिए आवाज निकालती क्रिकेट गेंद किसी संगीत से कम नहीं