logo-image

रायन स्कूल: प्रद्युम्न मर्डर केस में पिंटो परिवार की बेल पर SC में सुनवाई आज, पिता ने लगाई थी अर्जी

रायन स्कूल मर्डर केस में पिंटो परिवार की बेल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, प्रद्युम्न के पिता ने लगाई थी याचिका

Updated on: 01 Dec 2017, 11:48 AM

नई दिल्ली:

रायन मर्डर केस में स्कूल के फाउंडर पिंटो परिवार को मिली अग्रिम जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। यह याचिका प्रद्युम्न ठाकुर के परिवार ने दायर की थी।

बता दें कि 8 सितंबर 2016 को रायन स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की स्कूल के वॉशरूम में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने 21 नवंबर को पिंटो परिवार को इस केस में अग्रिम जमानत दे दी थी।

हालांकि जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता ने पिंटो परिवार के बिना इजाजत देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी और उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था। गुरुग्राम पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक को 7 साल के बच्चे (प्रद्युम्न) की हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले की सीबीआई जांच में स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को आरोपी पाया और सीबीआई इस मामले की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें