logo-image

कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई: मोहन भागवत

'भविष्य का भारत: RSS दृष्टिकोण' नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, 'स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देश ने जो संघर्ष किया, उसकी वजह से देश को कई महान नेता मिले।'

Updated on: 17 Sep 2018, 09:10 PM

नई दिल्ली:

स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों को याद करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी और भारत को अनेक महापुरुष दिए। गौरतलब है कि सोमवार से दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा तीन दिन का अधिवेशन आयोजित किया गया है, जिससे लोग संगठन को समझ सकें।'

'भविष्य का भारत: RSS दृष्टिकोण' नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, 'स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देश ने जो संघर्ष किया, उसकी वजह से देश को कई महान नेता मिले।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के रूप में एक बड़ा आंदोलन सारा देश में खड़ा हुआ, उसमें भी अनेक सर्वे त्यागी महापुरुष जिनकी प्रेरणा आज भी हमारी जीवन की प्रेरणा में काम करती है ऐसे पैदा हुए।' 

भागवत ने आगे कहा कि संगठन देश में एक 'ताकत' बनकर उभरा है और कई लोग इससे डर की वजह से इस पर निशाना साधते हैं। उन्होंने आरएसएस की व्याख्यान श्रृंखला में कहा, 'जब आरएसएस की शक्ति बढ़ती है, तो इसके काम का स्वत: प्रचार होता है। जब इसका काम लोकप्रिय होता है, तब लोग इसके बारे में और जानना चाहते हैं। ऐसे में कुछ इसकी बढ़ती ताकत से डर जाते हैं और संघ पर निशाना साधते हैं जोकि स्वभाविक है।'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय कार्यक्रम 'भारत का भविष्य: आरएसएस का दृष्टिकोण' यहां सोमवार से शुरू हुआ, लेकिन विपक्ष के आमंत्रित नेता इससे दूर रहे।

भागवत ने कहा, 'यह कार्यक्रम आरएसएस को समझने के लिए लोगों के वास्ते आयोजित किया गया है, क्योंकि आज यह देश की ताकत बन गया है और इसे विश्व में महसूस किया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'आरएसएस पर बहुत सारी बहसे हुईं हैं। चर्चा और बहस होनी चाहिए लेकिन डिबेट के लिए सच्चाई का पता होना चाहिए।'

भागवत ने कहा कि संघ का कार्य विशिष्ट और अतुलनीय है।

और पढ़ें- देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की घोषणा, होगा भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

उन्होंने कहा कि चूंकि आरएसएस की एक अलग पहचान है, इसलिए यह लोगों में लोकप्रिय हो जाता है और इसके कार्यकर्ताओं को अपने काम के प्रचार के लिए कहीं भागना नहीं पड़ता है।