logo-image

बिहार: राज्यपाल से मिल तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, कहा- सबसे पड़ी पार्टी है RJD

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

Updated on: 18 May 2018, 07:35 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिये सबसे बड़ा दल होने के नाते बीजेपी को निमंत्रित किये जाने का असर गोवा के बाद अब बिहार भी दिख रहा है। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

तेजस्वी यादव ने का कहना है कि बिहार में आरेजडी सबसे बड़ी पार्टी और उसे ही सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिये।

इससे पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था और उनकी मांग को स्वीकार करते हुए समय दे दिया था।

आरजेडी समेत दूसरे दल कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) ने एक पत्र राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सौंपा है और कहा है कि आरजेडी सबसे बड़ा दल है और उसे सरकार बनाने के लिये बुलाया जाना चाहिये।

तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम राज्यपाल के सामने अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। हम सरकार बनाने का दावा करते हैं। हमारे पास कई दलों और विधायकों का समर्थन मिला हुआ है। देखते हैं
क्या होता है।'

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सभी विधायक पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे थे।

और पढ़ें: कल शाम 4 बजे हो कर्नाटक मे बहुमत परीक्षण: सुप्रीम कोर्ट