logo-image

अररिया के कद्दावर सांसद तस्लीमुद्दीन नहीं रहे, अलवर के बीजेपी नेता चाँद नाथ का निधन

अररिया के राजद सांसद तस्लीमुद्दीन का शनिवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।

Updated on: 17 Sep 2017, 04:02 PM

New Delhi:

अररिया के राजद सांसद तस्लीमुद्दीन का शनिवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। तस्लीमुद्दीन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वहीं अलवर से बीजेपी लोकसभा सांसद और रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख चांद नाथ योगी का निधन नई दिल्ली में इलाज के दौरान हुआ।

तस्लीमुद्दीन राजद के काफी कद्दावर नेता थे और बिहार के सीमांचल इलाके में उनका खासा प्रभुत्व और जनाधार भी था। वो सात बार विधायक और पांच बार सांसद चुने गये थे। वहीं महंत चांद नाथ पिछले ढाई साल से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत गले के कैंसर के कारण हुई।

यह भी पढ़ें: षड्यंत्र के बावजूद सरदार सरोवर बांध बनाया, विश्व बैंक ने खींच लिया था हाथ: पीएम मोदी

तस्लीमुद्दीन सरकारी आश्वासन समिति के टूर पर चेन्नई गये हुए थे जहां उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गयी थी।

74 साल के इस दिग्गज राजनेता के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरा शोक जताया है।

यह भी पढ़ें: देश को मिला दुनिया का दूसरा बड़ा बांध, सरदार सरोवर बांध से 4,000 करोड़ यूनिट बिजली का होगा उत्पादन