logo-image

RBI गवर्नर उर्जित पटेल को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल और उनके परिवार को ई मेल के जरिए जान से मार देने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। प

Updated on: 05 Mar 2017, 03:22 PM

नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल और उनके परिवार को ई मेल के जरिए जान से मार देने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम वैभव बदलवार बताया जा रहा है। बदलवार की गिरफ्तारी नागपुर में हुई। आरोपी को 6 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि आरोपी बदलवार ने नागपुर के एक साइबर कैफे से उर्जित पटेल को 23 से 25 फरवरी के बीच जान से मारने की धमकी भरे कुल आठ ई-मेल्स भेजे थे। इन ई-मेल्स में लिखा था,'मिस्टर पटेल, आप आरबीआई गर्वनर की नौकरी फौरन छोड़ दो। आप आरबीआई दफ्तर में जाना बंद कर दो वरना मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर दूंगा।'

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन हरनेश पटेल की गोली मारकर हत्या

पटेल ने साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर पुलिस जाँच से मिले सुरागों के आधार 3 मार्च को बदलवार को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़े: करण जौहर बने पिता वो भी एक नहीं दो बच्चों के

इसे भी पढ़ें: पदक जीतने का वादा मैंने पूरा किया, अब सरकार की बारी: साक्षी मलिक