logo-image

विरोध का अनोखा तरीका: पीएम मोदी के बर्थडे पर 68 पैसे का चेक भेजेंगे तेलंगाना के किसान

तेलंगाना में किसानों ने कर्जमाफी के नाम पर खुद के साथ हो रहे मजाक का विरोध करने का एक अनोखा तरीका अपनाया है।

Updated on: 16 Sep 2017, 05:40 PM

highlights

  • तेलंगाना के किसान पीएम मोदी को 68 पैसे का भेजेंगे चेक
  • पीएम के 68 वें जन्मदिन पर 68 पैसे का चेक देंगे किसान

नई दिल्ली:

तेलंगाना में किसानों ने कर्जमाफी के नाम पर खुद के साथ हो रहे मजाक का विरोध करने का एक अनोखा तरीका अपनाया है।

कर्जमाफी के नाम पर मिलने वाले 10-20 रुपये के चेक का विरोध किसान भी पीएम को 68 पैसे का चेक भेजकर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68 वें जन्मदिन पर तेलंगाना के रायलसीमा क्षेत्र के किसानों ने मिलजुलकर पीएम को 68 पैसे का चेक भेजने का फैसला किया है।

यह 68 पैसे का चेक रायलसीमा सागुनीती साधना समिति की तरफ से तैयार कराया गया जो बतौर गिफ्ट पीएम मोदी को भेजा जाएगा जिससे वो किसानों की पीड़ा समझ सकें।

किसान इस 68 पैसे के उपहार के साथ ही प्रधानमंत्री से तेलंगाना में सिंचाई की अच्छी व्यवस्था और सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष अनुदान करने की भी मांग करेंगे।