logo-image

दिल्ली में पटरी से उतरी राजधानी एक्सप्रेस, 6 घंटे में दूसरा हादसा

दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली में पटरी से उतर गई है। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले मिंटो ब्रिज के पास घटी।

Updated on: 07 Sep 2017, 02:31 PM

नई दिल्ली:

रांची राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली में पटरी से उतर गई है। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले शिवाजी ब्रिज के पास घटी।

ट्रेन का इंजन और कोच पटरी से उतर गया है। बताया जा रहा है कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले आज सुबह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र इलाके में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे ओबरा डैम के पास पटरी से उतरे गए।

यह घटना सुबह 6.15 बजे हुई थी। जो डिब्बे पटरी से उतरे उनमें एसी के चार, जनरल के दो और एसएलआर का एक डिब्बा था। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में एक और रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे बे-पटरी

गौरतलब है कि बीते तीन हफ्तों में यह चार रेल हादसे हो चुका है। हादसे के बाद सुरेश प्रभु ने इस्तीफा दे दिया था। पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की कमान सौंपी गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें