logo-image

जब कैफेटेरिया में कॉफी पीने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने क्रेडिट कार्ड से चुकाया बिल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दौर पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां के चर्चित माल रोड में न सिर्फ एक आम नागरिक की तरह वहां बाजार में घूमते नजर आए बल्कि उन्होंने एक बुक स्टॉल से अपनी पोती के लिए कई किताबें भी खरीदी।

Updated on: 22 May 2018, 10:12 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां के चर्चित माल रोड में न सिर्फ एक आम नागरिक की तरह बाजार में घूमते नजर आए बल्कि उन्होंने एक बुक स्टॉल से अपनी पोती के लिए कई किताबें भी खरीदी।

इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद एक कैफेटेरिया में गए जहां उन्होंने कॉफी पिया। सबसे खासबात यह रही कि राष्ट्रपति कोविंद ने बुक स्टॉल से लेकर कॉफी तक का भुगतान अपने निजी क्रेडिट कार्ड के जरिए किया।

देश के सर्वोच्च नागरिक राष्ट्रपति को सभी सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं लेकिन अपने खर्च का भुगतान निजी क्रेडिट कार्ड से करके उन्होंने देश को एक सकारात्मक संदेश दिया है कि राष्ट्रपति भी एक आम नागरिक की तरह ही होता है।

राष्ट्रपति कोविंद के साथ कैफेटेरिया में और भी लोग चॉय-कॉफी का आनंद लेते हुए दिखे और वहां कोई भी सुरक्षा का ताम-झाम नजर नहीं आ रहा था।