logo-image

राजीव राय भटनागर बने सीआरपीएफ के नए डायरेक्‍टर जनरल, आरके पचनंदा आईटीबीपी पद पर नियुक्त

वरिष्ठ आईपीएस अफसर राजीव राय भटनागर ने सीआरपीएफ के नए डायरेक्‍टर जनरल (डीजी) का पद संभाला है।

Updated on: 29 Apr 2017, 09:18 AM

नई दिल्ली:

वरिष्ठ आईपीएस अफसर राजीव राय भटनागर ने सीआरपीएफ के नए डायरेक्‍टर जनरल (डीजी) का पद संभाला है। नए डीजी का ऐलान छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद हुआ है। 

सीआरपीएफ के अलावा इंडो-तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक पद पर 1983 बैच के आरके पचनंदा को नियुक्‍त किया गया है। वह पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं।

वह जून अंत में कृष्‍ण चौधरी के रिटायर होने के बाद पद संभालेंगे। वर्तमान में पंचनंदा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के डायरेक्टर जनरल है

राजीव राय भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है डीजी का पद संभालने के बाद उन्होंने कहा, 'अर्धसैनिक बलों को रणनीति और योजना को स्तर पर लागू करना होगा।'

उनकी पहली प्राथमिकता ऑपरेशनल और लोगिस्टिक मामलों की समीक्षा कर हल निकालना है

डीजी का पद संभालने के बाद भटनागर ने जम्मू कश्मीर के बिगड़ते हालात की समीक्षा की पिछले दिनों सीआरपीएफ जवानों की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी और आतंकी घटनाएं बढ़ रही है 28 फरवरी को के दुर्गा प्रसाद के रिटायर होने के बाद से पद खाली था

और पढ़ें: अमित शाह के दो दिनों के कश्मीर दौरे से शुरू होगा बीजेपी का मिशन 2019, पांच राज्यों में विस्तार अभियान को तेज करेंगे बीजेपी प्रेसिडेंट

दो महीने तक खाली रहे इस पद को अब आईपीएस अफसर राजीव राय भटनागर संभालेंगे। 

भटनागर अतिरिक्त डीजी सुदीप लखटकिया की जगह लेंगे

राजीव राय भटनागर वर्तमान में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के डायरेक्‍टर जनरल पद पर तैनात हैं। वे इससे पहले सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में भी तैनात रहे हैं।

57 साल के भटनागर आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर चुके है भटनागर ने अपने कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षमताओं में सेवा की है और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके है। भटनागर इस पद पर 32 महीने तक बने रहेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। जिसमें 25 सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गये। घटना इस सोमवार उस समय घटी जब सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया।

और पढ़ें: अमीर किसानों की कृषि आय पर लगना चाहिए टैक्स-अरविंद सुब्रमण्यन