logo-image

राजस्थान: चुनाव के बाद विधायक भूले अपना वादा, लोगों ने जूतों की माला के नीचे बिठाया

राजस्थान के झालावाड़ जिले की डग विधानसभा में एक विधायक को वादाखिलाफी करने पर ग्रामीणों ने जूतों की माला के नीचे बिठाया और उनका वादा याद दिलाया।

Updated on: 21 Sep 2017, 12:28 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के झालावाड़ जिले की डग विधानसभा में एक विधायक को वादाखिलाफी करने पर ग्रामीणों ने जूतों की माला के नीचे बिठाया और उनका वादा याद दिलाया। विधायक ने भी अपनी गलती मानी और गलती सुधारने को कहा।

दरअसल डग विधानसभा से बीजेपी विधायक रामचंद्र सुनेरीवाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भवानीपुरा गांव पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से भवानीपुरा से मिश्रोली तक सड़क बनाने को कहा था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे अपना किया हुआ वादा भूल गए।

इसके बाद विधायक फिर उसी गांव में पंचायत उपचुनाव के दौरान पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने विधायक को जूतों की माला पहनाने तक की तैयारी कर ली। हालांकि विधायक ने माफी मांगी और सड़क बनवाने का पक्का वादा किया।

ग्रामीणों ने इस दौरान उन्हें जूतों की माला पहनाई तो नहीं लेकिन उनकी कुर्सी के ऊपर बांध दी। फिर यहीं पर विधायक से चर्चा की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक को खरी-खोटी भी सुनाई।

और पढ़ें: इलाहाबाद में ठेकेदार पर हमला, दिनदहाड़े बमबारी में 4 घायल

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नाबालिग लड़की का अपहरण कर चलती गाड़ी में दुष्कर्म