logo-image

आधार के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर सुरेश प्रभु का जोर, रेलमंत्री ने जारी किया 2017-18 का एक्शन प्लान

रेलवे के गैर-किराया राजस्व बढ़ाने के लिए रो-रो यानी रॉल ऑन- रॉल ऑफ सर्विस (माल से लदे ट्रकों के लिए खास ट्रेन) की भी घोषणा की गयी।

Updated on: 02 Mar 2017, 07:36 PM

नई दिल्ली:

रेलवे आधार कार्ड के जरिये टिकट बुकिंग को बढ़ावा देगा। इस बात की जानकारी रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दी। रेलवे के लिए साल 2017-18 का प्लान पेश करने के दौरान उन्होंने इन बातों की जानकारी दी।

प्रभु ने इस दौरान कई बड़े ऐलान किए। रेलवे की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्ययोजना में उन्होंने बताया कि इसमें यात्रियों के लिए मल्टीपर्पज एक्सेस कार्ड और उद्योग के लिए लंबी दूरी के मालवाहन नीति सबसे अहम है।

रेलवे के गैर-किराया राजस्व बढ़ाने के लिए रो-रो यानी रॉल ऑन- रॉल ऑफ सर्विस (माल से लदे ट्रकों के लिए खास ट्रेन) की भी घोषणा की गयी। ये सेवाएं खासतौर पर दिल्ली के रास्ते देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाले ट्रकों के लिए होगी। इस सेवा की शुरुआत गुड़गांव से की जायेगी।

प्लान में क्या है खासः

  • वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक 100 फ्रेट टर्मिनल बनाए जाएंगे।
  • इस साल भारत-बांग्लादेश फ्रेट ट्रेन लॉन्च करने की भी योजना है।
  • आधार से टिकट बुकिंग की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा।
  • ट्रेनों में 2300 से ज्यादा एलएचबी कोच जोड़े जाएंगे।
  • नए मॉडल्स से डिलिवरी सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा।
  • 25 रेलवे स्टेशनों को डिजिटाइज किया जाएगा।
  • 7 से ज्यादा हिमसागर ट्रेन चलाई जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः IRCTC ने ट्वीट कर बताए ट्रेन में खाने-पीने की चीजों के दाम, कहा- वेंडर से जरूर लें बिल

रेलवे की आमदनी बढ़ाने के उपाय के बारे में रेलवे बोर्ड ट्रैफिक के सदस्य मोहम्मद जमशेद का कहना है कि माल ढुलाई बढ़ी है, लेकिन मुनाफा घटा है।

इसे भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे ने किया 'अंत्योदय एक्सप्रेस' का ऐलान, जानें ट्रेन की खासियत