logo-image

राहुल गांधी ने कहा, मेरी मां बहुत से भारतीयों से भी ज्यादा भारतीय- दिए हैं कई बलिदान

कर्नाटक चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला।

Updated on: 10 May 2018, 02:22 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरू में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला।

उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के तंज कसने के लहजे पर आपत्ति जताई। राहुल ने कहा कि मुझ पर निजी हमले करके बीजेपी ने दिखा दिया कि उनमें गंभीरता नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा, 'मेरी मां इटली से हैं, उन्होंने अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में गुजारा है। बहुत सारे भारतीय लोगों को मैं जानता हूं वो उन सब से ज्यादा भारतीय हैं। मेरी मां ने इस देश के लिए त्याग किया है। उन्होंने देश के लिए पीड़ा सही है। जब प्रधानमंत्री इस तरह के हमले करते हैं तो यह उनके स्तर को दिखाता है। अगर उन्हें यह अच्छा लगता है तो वो करते रहें।'

बता दें कि पीएम मोदी ने एक मई को कर्नाटक में रैली के दौरान राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा था कि राहुल गांधी से कहा था कि वो बिना कागज देखे 15 मिनट कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां बताएं।

इसे भी पढ़ेंः राहुल ने कहा, मुद्दों को भटकाते हैं मोदी-BJP को नहीं पता हिंदू होने का मतलब

इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो चाहें तो अपनी मातृभाषा में भी बोल सकते हैं। इसके बाद कर्नाटक बीजेपी ने भी ट्वीट करके सोनिया गांधी पर हमला बोला था। कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट में सोनिय गांधी के इटली वाले नाम का जिक्र किया था।

राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे पर, सिद्धारमैया पर और खड़गे पर निजी हमले करके बीजेपी ने दिखा दिया कि कर्नाटक के लिए उनमें गंभीरता नहीं है।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'वीरप्पा मोइली जी ने पूरे राज्य में घूमकर कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार किया वहीं बीजेपी ने बंद कमरे में घोषणापत्र बनाया और आधा हमारा कॉपी कर लिया। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस इस चुनाव को जीतने जा रही है।'

राज्य में 12 मई को 223 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे। मतगणना 15 मई को होगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें