logo-image

घोटाले के बाद एक्शन में PNB, 18 हजार कर्मचारियों का तबादला किया

घोटाले के बाद एक्शन, PNB ने 18 हजार कर्मचारियों का तबादला किया

Updated on: 21 Feb 2018, 07:06 PM

नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला होने के बाद अब बैंक ने अपने कर्मचारियों पर सख्त होना शुरू कर दिया है। इस घोटाले के सामने आने के बाद बैंक ने पिछले 1 हफ्ते में 18 हजार कर्मचारियों का तबादला कर दिया है।

ट्रांसफर लिस्ट बुधवार (21 फरवरी) को बाहर आई। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के ऑर्डर पर बैंक ने कार्रवाई शुरू की है।

आपको बता दे हीरा कारोबारी निरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक का 11300 करोड़ का बकाया है। इससे पहले की मामला संज्ञान में आता वह विदेश भाग चुका था।

सीबीआई, इडी समेत कई दूसरे जांच एजेंसी उसके खिलाफ एक्शन के मोड में आ गई है। निरव मोदी के कई ठिकानों पर एक के बाद एक कई चापे मारे जा रहे हैं।

इसी बीच गीतांजलि ग्रुप के मैनेजर नितिन शाही और सीएफओ कपिल खंडेलवाल को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा अभी तक सीबीआई ने तीन कर्मचारी और बैंक के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया।

आयकर विभाग ने नीरव मोदी को नोटिस जारी कर 27 फरवरी तक जांच अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है।

और पढ़ें: मेघालय चुनाव: इटली, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया और स्वीडन भी डालेंगे वोट!