logo-image

पंजाब: बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, एके-47 समेत कई हथियार जब्त

पंजाब के अमृतसर के पास अजनाला सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया।

Updated on: 20 Sep 2017, 01:01 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के अमृतसर के पास अजनाला सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया। मारे गए घुसपैठियों से सेना ने कई हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो घुसपैठियों ने सीमा पार करने की कोशिश की। इस दौरान घुसपैठियों ने मोर्टार से सीमा पर भारी गोलीबारी भी की। लेकिन बीएसएफ ने जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस दौरान बीएसएफ के जवानों को इस बात की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए घुसपैठियों को सीमा पार करने के दौरान मार गिराया।

बीएसएफ ने इनसे घुसपैठियों से हेरोइन के 4 पैकेट, एके-47, रायफल, 9एमएम पिस्टल, 9 एमएम राउंड्स, पाकिस्तानी मोबाइल सिम कार्ड के साथ आदि बरामद किया गया। इनके पास करीब 20 हजार पाकिस्तानी करंसी भी जब्त की गई है।

और पढ़ें: राहुल बोले, भारत के लिए बढ़ती बेरोजगारी और असहिष्णुता सबसे बड़ा खतरा

और पढ़ें: बलूच रिपब्लिकन पार्टी का पाकिस्तान-CPEC के खिलाफ UN दफ्तर के बाहर प्रदर्शन