logo-image

लालू की जमानत तीन जुलाई तक बढ़ी, चारा घोटाले में हैं सजायाफ्ता

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

Updated on: 23 Jun 2018, 10:09 AM

नई दिल्ली:

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की जमानत तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

झारखंड हाई कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर 11 मई को छह हफ्ते की जमानत दी थी। 19 मई को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान रांची की अदालत ने लालू यादव की जमानत को 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया। जमानत को बढ़ाने संबंधी याचिका पर कोर्ट 29 जून को सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चर्चित चारा घोटाले के कई मामले में दोषी पाए जाने के बाद एक साथ सजा काट रहे हैं।

इससे पहले पहले बड़े बेटे की शादी के दौरान जेल प्रशासन ने उन्हें तीन दिन का परोल दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने मेडिकल को आधार मानते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें