logo-image

Video:पीएम मोदी के तीखे होते बोल, कहा-इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है सपा-कांग्रेस

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरई और फूलपुर में रैली की।

Updated on: 20 Feb 2017, 07:00 PM

highlights

  • चौथे चरण के उम्मीदवारों के लिए उरई और फूलपुर में पीएम मोदी की रैली
  • पीएम मोदी ने अखिलेय़ यादव की सरकार पर जमकर साधा निशाना
  • मोदी ने कहा इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है सपा-कांग्रेस  

 

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरई और फूलपुर में रैली की।  फूलपुर की रैली में पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर तंज किया। मोदी ने कहा कि यूपी में अपनी इज्जत बचाने के लिए दोनों पार्टियां साथ आई है। मोदी ने कहा, 'यूपी को बेहाल करने वाले' और 'यूपी बेहाल वाले' एक साथ हो गए है। मोदी ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी सुविधाओं में सबसे पीछे और परिवाद व शोषण करने में सबसे आगे है। 

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को पांच साल का मौका देने पर राज्य की परिस्थितियां बदल जाएंगी। मोदी ने कहा कि बाकी पार्टियां अपनी इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है और बीजेपी यूपी के हालात बदलने के लिए चुनाव लड़ रही है। 

वहीं उरई में विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो बुंदेलखंड की आवाज सुनी जाएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अगर सपा सरकार काम कर रही होती तो सुप्रीम कोर्ट सवाल ना उठाती। मोदी ने कहा कि उप्र में सबसे बुरा हाल अगर किसी क्षेत्र का है तो वह बुंदेलखंड है। यहां पढ़ें मोदी की रैली के बारे में

मोदी ने कहा, 'यह चुनाव मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, इस क्षेत्र को तय करना है कि सपा-बसपा से बाहर आना है या नहीं। सपा-बसपा या कांग्रेस सब एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं। आप अपने आप से पूछो, आपके साथ अन्याय हुआ है या नहीं, आपकी उपेक्षा हुई है या नहीं? सरकार में जो भी आया, बुंदेलखंड को लूटता रहा।'

उन्होंने कहा, 'जब भाजपा की सरकार बनेगी, तब बुंदेलखंड की बात सुनने के लिए एक स्वतंत्र 'बुंदेलखंड विकास बोर्ड' बनाया जाएगा। सपा-बसपा एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं, घोर विरोधी हैं, लेकिन नोटबंदी पर दोनों एक हो गए।'

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को अखिलेश यादव की सलाह, कहा 'गुजरात के गधों का प्रचार बंद करें'

इसे भी पढ़े: आईपीएल नीलामी में स्टोक्स सबसे महंगे, ताहिर और इशांत को नहीं मिले खरीददार