logo-image

राष्ट्रपति चुनाव 2017: उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना रामनाथ कोविंद का करेगी समर्थन

मंगलवार शाम मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकरे ने कहा, ' शिवसेना रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देगा।'

Updated on: 20 Jun 2017, 11:38 PM

highlights

  • शिवसेना रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देगा
  • पहले ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि शिवसेना शायद कोविंद को अपना समर्थन न दे
  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह ने भी कोविंद के नाम पर ख़ुशी ज़ाहिर की थी

नई दिल्ली:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन देने की बात कही है। मंगलवार शाम मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकरे ने कहा, ' शिवसेना रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देगा।' 

बता दें कि इससे पहले ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि शिवसेना शायद कोविंद को अपना समर्थन न दे।

गौरतलब है कि भारत के 10 वें राष्ट्रपति के आर नारायणन को दलित होने की वजह से समर्थन नहीं दिया था। उस वक्त शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए टीएन शेषण का समर्थन किया था।

यानी साफ है कि अब पूरा एनडीए रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देगा।

वहीं सीपीआई नेता डी राजा ने कहा है कि विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए। डी राजा ने कहा 'ये विचारधाराओं का संघर्ष है, और राष्ट्रपति पद के लिए बकायदा चुनाव होना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों बीजेपी उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के खिलाफ एक मजबूत दलित नेता को खड़ा करना चाहिए।

राष्ट्रपति चुनाव 2017: कोविंद पर बंटा विपक्ष, 22 की बैठक से पहले नीतीश और मायावती ने दिए सकारात्मक संकेत

डी राजा ने कहा कि हम 22 जून को आयोजित विपक्ष के बैठक का इंतजार करेंगे, इसके बाद ही राष्ट्रपति पद के नाम पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारने के लिए रणनीति बना रहा है, इसके लिए एनडीए में फूट डालने की नीति पर भी काम की जा रही है।

ममता ने कहा- आडवाणी, सुषमा के कद का हो राष्ट्रपति उम्मीदवार, कोविंद पर इशारों में जताया विरोध

जानकारों का कहना है कि विपक्ष सुशील कुमार शिंदे, मीरा कुमार के अलावा गोपाल कृष्ण गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर के पौत्र प्रकाश यशवंत अंबेडकर के नाम पर भी विचार विमर्श कर रही है।

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह पहले ही कोविंद के नाम पर ख़ुशी जता चुके हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) विधायकों के साथ बातचीत के लिए 21 जून को बैठक बुलाई है।

राष्ट्रपति चुनाव 2017: उम्मीदवारी पर बोले मुलायम सिंह यादव, रामनाथ कोविंद अच्छे उम्मीदवार