logo-image

राष्ट्रपति चुनाव परिणाम: रामनाथ कोविंद को बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, फूल और किताब की भेंट

रायसीना हिल की गद्दी पर रामनाथ कोविंद बैठेंगे या मीरा कुमार, इसका फैसला हो चुका है। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।

Updated on: 20 Jul 2017, 06:10 PM

highlights

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म, रामनाथ कोविंद ने 65.65 वोटों के साथ की जीत हासिल
  • एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे, मीरा कुमार को 35.34% वोट

नई दिल्ली:

देश के अगले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 65.65% वोट मिले, वहीं, मीरा कुमार को 35.34% वोट मिले। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।

आखिरी नतीजों के मुताबिक रामनाथ कोविंद को 702644 वोट वैल्यू मिले हैं। मीरा कुमार के नाम 367314 वोट वैल्यू हैं। संसद की बात करें तो रामनाथ कोविंद को कुल 522 सांसदों का वोट मिला, वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों का वोट मिला है। 8 राउंड की हुई वोटों की गिनती में कोविंद हमेशा मीरा कुमार से आगे ही रहे।

देश के 14 वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए 17 जुलाई को वोट डाले गये थे और करीब-करीब 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मत डालने का अधिकार था और निर्वाचक मंडल के कुल मतों की कीमत 10,98,903 है।

यह भी पढ़ें: ऐसे चुना जाता है देश का राष्ट्रपति, सांसद और विधायक होते हैं मतदाता

Live Updates:-

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने रामनाथ कोविंद को उनके दिल्ली स्थित 10 अकबर रोड पहुंचकर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने फूल और किताब रामनाथ कोविंद को भेंट की

# बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन पर दी रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रामनाथ को दी शुभकामनाएं।

# मीरा कुमार ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी। मीरा कुमार ने कहा, 'कोविंदजी को मेरी शुभकामनाएं। धर्मनिरपेक्षता और दबे-कुचले लोगों के लिए और विचारधार की ये मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। '

# जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने यूपीए प्रतिद्वंद्ववी मीरा कुमार को धन्यवाद और बधाई दी। साथ ही कोविंद बोले- 'ये जनादेश हर ऐसे व्यक्ति के लिए संदेश है जो ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करता है।'

# बीजेपी अमित शाह ने भी रामनाथ गोविंद को बधाई दी। अमित शाह बोले, 'मैं बीजेपी सदस्यो और दूसरे पार्टियों के उन सभी नेताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने कोविंद का समर्थन किया।'

# रामनाथ कोविंद के जीत के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा कुमार को भी बधाई दी और कहा, 'उनकी लड़ाई लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप है। इस पर हमें गर्व है।'

# रामनाथ कोविंद चुने गए देश के 14वें राष्ट्रपति

# राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म, रामनाथ कोविंद को मिले- 702644 वोट वैल्यू। मीरा कुमार को 367314 वोट वैल्यू। रामनाथ कोविंद के नाम 65.65 % जबकि मीरा कुमार को 35.34% वोट

# दिल्ली के वोटों की गिनती में जीतीं मीरा कुमार

# रामनाथ कोविंद की जीत करीब-करीब तय, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीटर पर दी बधाई। ममता बनर्जी ने लिखा, 'रामनाथ कोविंदजी को बधाई जो हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे।'

# सांसदो और 11 राज्यों के मतों की गिनती के बाद 37 वोट अमान्य: अनूप मिश्रा, रिटर्निंग ऑफिसर

# रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं 225 सांसदों ने मीरा कुमार को वोट दिया है

# अभी तक कुल 1965 मतों की गिनती हुई है, जिनका वैल्यू 684179 है

# इसमें से रामनाथ कोविंद को 1389 मत मिले हैं जिसका वैल्यू 479585 है

# वहीं मीरा कुमार को 576 मत मिले हैं, जिसका वैल्यू 204594 है

# रामनाथ कोविंद को अभी तक 4,79,585 मिले, मीरा कुमार को 2,04,594 वोट

राज्यों में कौन जीते, कौन हारे

गोवा - रामनाथ कोविंद 25 वोट, मीरा कुमार 11 वोट

गुजरात - रामनाथ कोविंद 132 वोट, मीरा कुमार 49 वोट

हरियाणा - रामनाथ कोविंद 73 वोट, मीरा कुमार 16 वोट

हिमाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 13 वोट, मीरा कुमार 37 वोट

जम्मू-कश्मीर - रामनाथ कोविंद 56 वोट, मीरा कुमार 30 वोट

झारखंड - रामनाथ कोविंद 51 वोट, मीरा कुमार 26 वोट

आंध्र प्रदेश - रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0 वोट

अरुणाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 448 वोट, मीरा कुमार 24 वोट

असम - रामनाथ कोविंद 10,556 वोट, मीरा कुमार 460 वोट

बिहार - रामनाथ कोविंद 22490 वोट, मीरा कुमार 18867 वोट

# रामनाथ कोविंद 60,683 वोटों के साथ आगे, मीरा कुमार को मिले 22,941 वोट

# दोपहर 1 बजे आएगा पहला रुझान

# वोटों के गिनती चार अलग-अलग टेबल पर हो रही है

# मीरा कुमार ने कहा, हम मूल्यों की राजनीति करते हैं

राष्ट्रपति चुनाव परिणाम से पहले मीरा कुमार ने कहा, हमने लड़ाई में मर्यादा दिखाई

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू, शाम 5 बजे तक आएंगे नतीजे

और पढ़ें: कोविंद या मीरा, राष्ट्रपति बनेंगे तो मिलेंगे महामहिम के यह अधिकार

बीजेपी उम्मीदवार कोविंद को एनडीए से अलग भी कई दलों ने समर्थन देने की घोषणा की है और कुल मिलाकर उन्हें 63 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है।

अगर एनडीए के उम्मीदवार कोविंद चुनाव जीतते हैं तो वह के. आर. नारायणन के बाद देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

और पढ़ें: वेंकैया नायडू और गोपालकृष्ण गांधी ने उप राष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन