logo-image

मायावती ने कहा, चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति एक दलित ही होगा

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति दलित ही होगा।

Updated on: 17 Jul 2017, 11:43 AM

नई दिल्ली:

देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह से मतदान जारी है। नए राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बीच मुकाबला है।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति दलित ही होगा। उन्होंने कहा कि यह देन बाबा साहेब अंबेडकर की है, माननीय कांशीराम जी की है और बहुजन समाज पार्टी की है।

संसद पहुंची मायावती ने कहा, 'कोई मायने नहीं रखता है कौन जीतेगा, राष्ट्रपति अनुसूचित जाति से होगा। हमारे आंदोलन और पार्टी की बड़ी जीत है।'

आपको बता दें की मायावती विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन कर रही हैं। मीरा कुमार और रामनाथ कोविंद को पार्टियों ने दलित उम्मीदवार के तौर पर प्रचारित किया है।

और पढ़ें: ऐसे चुना जाता है देश का राष्ट्रपति, सांसद और विधायक होते हैं मतदाता

राष्ट्रपति चुनाव में सभी निर्वाचित सांसद और विधायक नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर सकते हैं। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने GST को दिया नया नाम, कहा- 'ग्रोइंग स्ट्रॉन्गर टुगेदर'