logo-image

मीरा कुमार के पिता जगजीवन राम देश के उप-प्रधानमंत्री थे, बेटी राष्ट्रपति की रेस में, जानें खास बातें

कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के नाम पर विपक्षी दलों ने मुहर लगाई है। मीरा कुमार राससीना के रेस में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को चुनौति देंगी।

Updated on: 22 Jun 2017, 11:32 PM

नई दिल्ली:

विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दलित राष्ट्रपति उम्मीदवार के मुकाबले दलित चेहरा उतारा है। कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के नाम पर विपक्षी दलों ने मुहर लगाई है।

मीरा कुमार राससीना के रेस में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को चुनौति देंगी।

जानें मीरा कुमार को:-

# पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार उप प्रधानमंत्री रहे बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। मीरा कुमार का जन्म बिहार के सासाराम में 31 मार्च, 1945 को दलित समुदाय में हुआ था। उनकी मां इंद्राणी देवी समाजसेवी थीं। मीरा की शिक्षा-दीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई है। उन्होंने 1968 में मंजुल कुमार से विवाह किया।

वे 1970 में भारतीय विदेश सेवा के लिए चुनी गई थीं और कई देशों में राजनयिक के रूप में सेवा दे चुकी हैं।

कुमार 2009 से 2014 तक यूपीए के कार्यकाल में लोकसभा स्पीकर रही थी। वह लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गयी थी।

मीरा कुमार कांग्रेस के प्रमुख दलित नेताओं में से एक हैं। उन्होंने 1985 में राजनीति में कदम रखा और पहली बार 1985 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जीत कर लोकसभा पहुंची। 1990 में मीरा कुमार कांग्रेस महा सचिव बनीं।

और पढ़ें: कोविंद के मुकाबले मीरा कुमार होंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार, विपक्ष ने लगाई मुहर

दलित नेता कुमार 1996, 1998 और 2004 में भी लोकसभा सांसद बनीं। 2004 और 2009 में मीरा कुमार बिहार के सासाराम से चुनी गई।

2014 लोकसभा चुनाव में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को बड़े अंतरों से हार का सामना करना पड़ा।

2004 से 2009 तक मनमोहन सिंह की कैबिनेट में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रह चुकी हैं।