logo-image

राष्ट्रपति चुनाव 2017: मोहन भागवत के नाम पर बीजेपी बोली, RSS नेता नहीं लड़ते चुनाव

राजनाथ सिंह और वैंकय्या नायडू कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह, बीएसपी चीफ़ मायावती और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से मिलने पहुंचे

Updated on: 20 Jun 2017, 09:56 PM

highlights

  • राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में बैठक का दौर चल रहा है
  • अबी तक कोई भी पार्टी उम्मीदवार का नाम नहीं तय कर पाई है
  • विपक्षी दलों ने बीजेपी से सेक्यूलर नेता का चुनाव करने का आग्रह किया है

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम आगे नहीं किया है। राष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम तय किए जाने से पहले सरकार विपक्ष के साथ विचार-विमर्श करने में जुटी हुई है। 

इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कल सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) और सीपीआई (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) के साथ मुलाकात की। बैठक के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी ने कहा, 'हमने स्पष्ट कर दिया है कि आपके पास बहुमत है। संभव है कि आप बिना किसी के समर्थन के जीत जाएं। लेकिन अगर आप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाना चाहते हैं तो किसी ऐसे व्यक्ति को सामने लाएं जो कट्टर न हो।'

सीपीआई नेता डी राजा भी बैठक के दौरान मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हमने दोनों मंत्रियों से यही कहा है कि उम्मीदवार 'सेक्युलर और लिबरल' होना चाहिए। उन्होंने बताया बैठक में येचुरी, पार्टी सहयोगी प्रकाश करात और बृंदा करात भी मौजूद थे। सबने यही कहा, 'वर्तमान समय और हालात में जो भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, वह सेक्युलर हो और साथ ही संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सके।'

सुधाकर रेड्डी ने कहा, 'जब हमने उनसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उम्मीदवारी को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि आरएसएस के नेता चुनाव नहीं लड़ते।'

राष्ट्रपति चुनावः सोनिया से मिलेंगे राजनाथ, साझा उम्मीदवार के नाम पर विपक्ष को साधने की कोशिश

शुक्रवार को इसी क्रम में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के दो बड़े नेता और मंत्री राजनाथ सिंह और वैंकैया नायडू कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा (समाजवादी) प्रमुख मुलायम सिंह, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) चीफ़ मायावती और सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) महासचिव सीताराम येचुरी से मिलने पहुंचे।

हालांकि इस मीटिंग में बीजेपी की तरफ से किसी नाम का प्रस्ताव नहीं दिया गया था।

राष्ट्रपति चुनाव 2017: नेहरु के विरोध के बावजूद दो बार राष्ट्रपति बने राजेन्द्र बाबू, जानिए इनसे जुड़ी 10 बातें

बताया जा रहा है कि कांग्रेस मीरा कुमार का नाम देना चाहती है जबकि वामपंथी, तृणमूल और नीतीश कुमार गोपाल कृष्ण का नाम देना चाहते हैं। वहीं जेडी-यू निजी तौर पर वरिष्ठ नेता शरद यादव को भी विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर उतारना चाहती है।

गुरुवार को येचुरी ने सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी। मुलाक़ात के दौरान सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को किसी एक नाम पर सहमति बनाने को कहा है।

और पढ़ें: कैसे चुना जाता है भारत का राष्ट्रपति, जाने पूरी प्रक्रिया?