logo-image

गाम्बिया के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस्लामिक गणराज्य गाम्बिया के स्वतंत्रता दिवस (18 फरवरी) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Updated on: 17 Feb 2017, 08:38 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस्लामिक गणराज्य गाम्बिया के स्वतंत्रता दिवस (18 फरवरी) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस्लामिक गणराज्य गाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बैरो को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'भारत सरकार, भारत की जनता और अपनी तरफ से मैं इस्लामिक गणराज्य गाम्बिया के स्वतंत्रता दिवस पर आपको और आपके देश की जनता को बधाई देता हूं।'

और पढ़ें:ISRO के विश्व रिकॉर्ड पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी समेत अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमारे नजदीकी और दोस्ताना द्विपक्षीय संबंध लगातार मजबूत होते रहेंगे। मैं आपके स्वास्थ्य तथा इस्लामिक गणराज्य गाम्बिया की जनता की प्रगति तथा समृद्धि की कामना करता हूं।'

और पढ़ें:प्रणब मुखर्जी का खत्म हो रहा है कार्यकाल, चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए इलेक्शन सेल का गठन