logo-image

राष्ट्रपति चुनाव 2017: सुषमा स्वराज के नाम पर विपक्ष में भी बन सकती है सहमति, बीजेपी कर रही है विचार

सुषमा स्वराज के नाम देने के पीछे का तर्क ये है कि इस नाम पर सभी पार्टियों में आम सहमति बनाई जा सकती है।

Updated on: 20 Jun 2017, 10:19 PM

highlights

  • बीजेपी सुषमा स्वराज के नाम पर विचार कर रही है
  • सुषमा के नाम पर सभी पार्टियों में आम सहमति बनाई जा सकती है
  • राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम को लेकर अब तक कोई आम सहमति नहीं बनी है

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव जैसे जैसे क़रीब आ रही है उम्मीदवारों के नाम को लेकर कयास बढ़ते जा रहे हैं। मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक बीजेपी सुषमा स्वराज के नाम पर विचार कर रही है।

सुषमा स्वराज के नाम देने के पीछे का तर्क ये है कि इस नाम पर सभी पार्टियों में आम सहमति बनाई जा सकती है। हालांकि इस नाम को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि अब तक विपक्ष में भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर कोई आम सहमति नहीं बन पाई है। विपक्ष की तरफ से किसी एक नाम को लेकर सहमति बनाने संबंधित सभी ज़िम्मेदारी अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी के कंधो पर है।

राष्ट्रपति चुनावः सोनिया से मिलेंगे राजनाथ, साझा उम्मीदवार के नाम पर विपक्ष को साधने की कोशिश

सरकार और विपक्ष दोनों के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करना और उनकी जीत सुनिश्चत करना मुमकिन नहीं है। ऐसे में एक विकल्प यही है कि किसी ऐसे नाम पर विचार किया जाए की सभी पार्टियों में आम सहमति बने।

कुछ दिनों पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लाल कृष्ण यादव के नाम को आगे लाने का सुझाव दिया था। हालांकि बीजेपी की तरफ से अब तक ऐसे किसी नाम की अधिकारिक रुप से चर्चा नहीं की गई है।

राष्ट्रपति चुनाव 2017: नेहरु के विरोध के बावजूद दो बार राष्ट्रपति बने राजेन्द्र बाबू, जानिए इनसे जुड़ी 10 बातें

जानकारों का मानना है कि फिलहाल उम्मीदवारी के रेस में सुषमा स्वाराज का नाम सबसे आगे चल रहा है।

अभी तक सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय का काम काफी अच्छे से संभाला है। साथ ही अपने अच्छे और सौम्य व्यवहार की वजह से विरोधियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। ऐसे में सुषमा इस पद के लिए बेहतर विकल्प मानी जा रही हैं।

और पढ़ें: कैसे चुना जाता है भारत का राष्ट्रपति, जाने पूरी प्रक्रिया?