logo-image

प्रदीप सिंह खरोला एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए

केंद्र सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।

Updated on: 28 Nov 2017, 07:06 PM

highlights

  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के सीएमडी के पद पर नियुक्त
  • इससे पहले प्रदीप खरोला बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर थे

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के मुताबिक, खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इस पद पर सरकार में सचिव का रैंक और वेतन मिलेगा।

पिछले तीन महीने से एयर इंडिया के अंतरिम सीएमडी रहे राजीव बंसल के स्थान पर खरोला को नए सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया है।

इससे पहले प्रदीप खरोला बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर थे।

वित्तीय संकट झेल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के नए सीएमडी की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है, जब भारत सरकार पूरी तरह इसके निजीकरण करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि एयर इंडिया ने हाल ही में पचास हजार करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान के लिए 1,500 करोड़ रुपये के ऋण की मांग की थी।

और पढ़ें: कर्ज में डूबी एयर इंडिया, VVIP के लिए बोइंग खरीदने के लिए मांग रहा लोन