logo-image

प्रदूषण का असर: दिल्ली NCR में अप्रैल से ही मिलेगा BS-VI ईंधन

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब बीएस-VI ईंधन दिल्ली एनसीआर में अप्रैल 2018 से ही मिलेगा। पहले इसे अप्रैल 2020 से बेचने की योजना थी।

Updated on: 15 Nov 2017, 06:56 PM

नई दिल्ली:

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब बीएस-VI ईंधन दिल्ली एनसीआर में अप्रैल 2018 से ही मिलेगा। पहले इसे अप्रैल 2020 से बेचने की योजना थी।

भारत सरकार ने बीएस- IV से सीधे बीएस-VI स्तर वाले पेट्रोल और डीज़ल को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि देश के दूसरे हिस्सों में पहले तय किये गए समय के अनुसार ही बीएस-VI स्तर वाले पेट्रोल और डीज़ल को उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही यह भी कहा है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने यहां पहले उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

और पढ़ें: राम मंदिर विवाद सुलझाने की पहल, सभी पक्षकारों से श्री श्री की मुलाकात

बयान में कहा गया है, ' दिल्ली और आस-पास के इलाके में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों से बातचीत कर बीएस-VI स्तर वाले ईंधन 1 अप्रैल, 2020 की जगह अब 1 अप्रैल, 2018 से ही उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।'

इस संबंध में रिटेलर्स को भी ज़रूरी दिशा निर्देश दिये गए हैं।

और पढ़ें: दिल्ली प्रदूषण: हरियाणा के सीएम खट्टर से मिले अरविंद केजरीवाल