logo-image

कार में तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, एक कांवड़िया गिरफ्तार

दिल्ली के मोती नगर में मंगलवार को कावड़ियों के उत्पात मचाने का एक मामला सामने आया।

Updated on: 09 Aug 2018, 10:09 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मोती नगर में मंगलवार को कावड़ियों के उत्पात मचाने का एक मामला सामने आया। बीच सड़क पर कार में तोड़फोड़ और हंगामा करने के मामले में पुलिस ने एक कांवड़िये को गिरफ्तार किया है। 7 अगस्त का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कावड़िये कार पर डंडे बरसाते हुए नज़र आये थे। बीच सड़क पर कावड़ियों के झुंड ने उत्पात मचाया कावड़ियों के समूह ने कार में तोड़फोड़ करने के बाद उसे पलटा दिया था। बेसबॉल और डंडे लिए कावड़ियों ने तब तक कार को तोड़ा जब तक उसके परखच्चे नहीं उड़ गए।

कार में सवार महिला कही जा रही थी। इस दौरान कावंड से हलकी सी कार टकराने के बाद सैकड़ों की भीड़ के सामने कुछ कांवड़ियों की गुंडागर्दी सामने आई। 

और पढ़ें: NDA के हरिवंश नारायण सिंह बने राज्य सभा के उपसभापति, कांग्रेस के बीके प्रसाद को हराया

राहत की बात ये रही कि कार में सवार महिला ने घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था। बीच सड़क पर हंगामे के दौरान दो पुलिसकर्मी भी खड़े हुए नज़र आये लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. कावड़िया कार पर जमकर  लाठियां बरसा रहे थे और पुलिसकर्मी वहां तमाशा देख रहे थे।

घटनास्थल के विडियो में एक पुलिसकर्मी भी देखे गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की काफी आलोचना हुई थी।