logo-image

PNB घोटाला: अमित शाह बोले, दावोस में पीएम मोदी और नीरव के ग्रुप फोटो से कुछ साबित नहीं होता

पंजाब नैशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो पर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इससे कुछ भी साबित नहीं होता है।

Updated on: 20 Feb 2018, 08:18 PM

नई दिल्ली:

पंजाब नैशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो पर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इससे कुछ भी साबित नहीं होता है।

कांग्रेस समेत विपक्षी दल दावोस में पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की एक ग्रुप फोटो पर पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार घेर रही है।

पीएनबी पर मचे राजनीतिक घमासान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'फोटेग्राफ्स से कुछ साबित नहीं होता है। यहां तक कि आप लोग मेरे साथ बैठे हैं और अगर आप में से कोई क्राइम करता है तो क्या उसके लिये मैं जिम्मेदार हो जाऊंगा। जहां तक नीरव मोदी का सवाल है तो सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और अब तक 5000 करोड़ से ज्यादा का संपत्ति जब्त हो चुकी है।'

शाह इस समय कर्नाटक चुनाव के सिलसिले में वहां की तीन दिन की यात्रा पर हैं और उन्होंने सिद्धरमैया सरकार को देश का सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए इसे तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली सरकार बताया है।

उन्होंने कहा कि अगर पिछले पांच साल में सबसे भ्रष्ट सरकार का कंपटीशन हो तो सिद्धरमैया सरकार को पुरस्कार मिल सकता है।

उन्होंने कहा, 'हिंदी में करप्शन का मतलब भ्रष्टाचार होता है। अब करप्शन का ट्रांसलेशन सिद्धारमैया सरकार के तौर पर इस्तेमाल करें। पिछले पांच साल में सिद्धरमैया सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।'

और पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा कदम, कोयला खनन निजी क्षेत्र के लिये भी खुला