logo-image

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी को लोन देने वाले मुंबई के ब्राडी हाउस ब्रांच को CBI ने किया सील

नीरव मोदी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के ब्राडी हाउस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को सील कर दिया है। जांच एजेंसियों ने यहां पर छापेमारी की थी और रविवार को भी यहां पर कार्रवाई जारी रही है।

Updated on: 19 Feb 2018, 11:13 AM

नई दिल्ली:

नीरव मोदी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के ब्राडी हाउस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को सील कर दिया है। जांच एजेंसियों ने यहां पर छापेमारी की थी और रविवार को भी यहां पर कार्रवाई जारी रही है।

इसी ब्रांच से फर्जीवाड़ा के जरिए नीरव मोदी और उनकी सहयोगी कंपनियों को लोन दिया गया था।

सीबीआई ने मुंबई में पंजाब नैशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा परिसर को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई का कहना है कि यहां इस घोटाले से जुड़े कागजात और कंप्यूटर में दर्ज रेकॉर्ड्स की जांच अभी जारी रहेगी।

जांच एजेंसी ने बैंक के जनरल मैनेजर समेत 5 अधिकारियों से पूछताछ भी की है। इसके अलावा एक सेवानिवृत्त डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्ठी और दो अन्य को गिरफ्तार किया था। इन तीनों बैंक अधिकारियों को 3 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

और पढ़ें: इमरान खान ने 5 बच्चों की मां बुशरा मेनका से की तीसरी शादी

इस शाखा से नीरव मोदी को एलओयू दिया गया था। सीबीआई का कहना है कि शाखा के अधिकारियों की मिलीभगत से नीरव मोदी को सहूलियत दी गई थी। जिसके कारण वो दूसरे बैंकों से भी लोन लेने में सफल रहा था।

पीएनबी के अधिकारियों ने गलत तरीके से नीरव मोदी को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) दिया जिसके आधार पर वह दूसरे बैंकों से विदेश में कर्ज लेने में सफल रहा।

इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब विदेशी बैंकों ने पीएनबी से पैसों की मांग की थी। बता दें कि यह घोटाला साल 2011 से चल रहा है।

और पढ़ें: दिल्ली की हवा फिर हुई 'खराब', एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर