logo-image

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए जनता से मांगे सुझाव, ऐसे साझा करें विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक क्षेत्र के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है।

Updated on: 31 Jul 2018, 02:32 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक क्षेत्र के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर जनता से सुझाव मांगते है और नरेंद्र मोदी एप के जरिये उनसे जुड़ते है

15 अगस्त को देश को आज़ाद हुए 71 साल होने वाले है आजादी के 71 साल को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है

स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री पांचवी बार देश को संबोधित करेंगे। आप किस मुद्दे पर पीएम को सुनना चाहेंगे ? आपके पास पीएम मोदी तक अपनी आवाज़ पहुंचाने का मौका है

बीते कुछ सालों की तरह पीएम मोदी ने इस बार भी नागरिकों से सुझाव मांगे है, इन सुझावों में कुछ को पीएम अपने भाषण में शामिल करेंगे

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे 15 अगस्त के भाषण के लिए आपके विचार क्या हैं? नरेंद्र मोदी एप पर विशेष रूप से तैयार फोरम पर अपने विचार मेरे साझा करें।'

मोदी ने कहा, 'आप इन्हें सरकार की वेबसाइट पर भी साझा कर सकते हैं। मैं आगामी दिनों में आपके विचारों का इंतजार करूंगा।'

नरेंद्र मोदी एप और MyGov. https://www.mygov.in/group-issue/give-suggestions-prime-ministers-speech-independence-day-2018/ …पर आप अपने सुझावों को साझा कर सकते है

उल्लेखनीय है कि रविवार को 46वीं मन की बात में पीएम मोदी ने जनता से इको-फ्रेंडली गणेश उत्स्व को लेकर आईडिया मांगे है जिसे नरेंद्र मोदी एप के जरिये साझा कर सकते है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार नरेंद्र मोदी सरकार जनता के सामने अपने 4 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी

और पढ़ें: आज ट्विटर पर पीएम मोदी दे रहे लोगों की 'मन की बात' का जवाब, आपने सवाल पूछा क्या?