logo-image

आसियान सम्मेलन में भाग लेने पीएम मोदी जाएंगे फिलीपिंस, ट्रंप से हो सकती है मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिलीपींस के दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम 15वें आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Updated on: 12 Nov 2017, 07:38 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिलीपींस के दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम 15वें आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी कोशिश होगी कि आसियान देशों के साथ व्यापार और संपर्क को ज्यादा से ज्याद बढ़ाया जाए।

पीएम मोदी का यह पहला आधिकारिक फिलीपींस दौरा होगा। इस दौरे पर पीएम दुनिया के कई नेताओं से मिलेंगे। चर्चा इस बात की भी है कि इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिल सकते हैं।

पीएम अपने फिलीपींस दौरे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से भी मिल सकते हैं। ये सभी नेता पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने वहां पहुंच रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें