logo-image

पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को दिवाली की बधाई, जवानों के साथ त्योहार मनाएंगी रक्षा मंत्री

दीपावली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

Updated on: 19 Oct 2017, 10:59 AM

नई दिल्ली:

दीपावली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। जैसे हम अपने परिवार के साथ यह पर्व मनाते हैं, वैसे ही दूसरों के प्रति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें।'

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी दिवाली के अवसर पर त्योहार को सेना के जवानों के साथ मनाने जा सकते हैं।

यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में सेना के जवानों के साथ मना सकते हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी को शुभ दिवाली।'

वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी है उन्होंने कहा, 'दिवाली के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को शुभकामनाएं। शुभ दिवाली।'

इस बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मना सकती हैं।

यह भी पढ़ें: मैडम तुसाद में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला, 2018 में होगा अनावरण

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें