logo-image

षड्यंत्र के बावजूद सरदार सरोवर बांध बनाया, विश्व बैंक ने खींच लिया था हाथ: पीएम मोदी

इस बांध प​रियोजना और इस पर बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा।

Updated on: 17 Sep 2017, 02:42 PM

highlights

  • पीएम मोदी ने कहा, अड़चनों के बावजूद नर्मदा पर बांध बनाया
  • बांध निर्माण को रोकने के लिए कई तरह के षड्यंत्र किए गये

New Delhi:

नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर नर्मदा बांध प​रियोजना का उद्घाटन किया। नर्मदा नदी पर बना यह बांध देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा बड़ा बांध है। 

इस बांध की नींव 1961 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने रखी थी, जिसे 2017 में पूरा किया जा सका। इस बांध पर बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा। 

उदघाटन करने के बाद दभोई में जनसभा को संबोधित करते पीएम ने कहा कि इस बांध को बनाए जाने से रोकने के लिए कई तरह की साजिश की गई लेकिन हमने उन साजिशों को नाकाम कर दिया।

मोदी ने कहा, 'बांध को रोकने के लिए कई तरह के षड्यंत्र किए गये। यहां तक की विश्व बैंक ने भी बांध की योजना से हाथ खींचने का ऐलान कर दिया था। हमने अड़चनों के बावजूद नर्मदा पर बांध बनाकर दम लिया।'

उन्होंने कहा कि जब विश्व बैंक ने पैसे देने से मना कर दिया था, तब गुजरात के मंदिरों ने पैसा देकर इस बांध के निर्माण का काम पूरा किया।

यह भी पढ़ें: देश को मिला दुनिया का दूसरा बड़ा बांध, सरदार सरोवर बांध से 4,000 करोड़ यूनिट बिजली का होगा उत्पादन

उन्होनें कहा, 'आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा पर सरदार साहब को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। हम उनको नमन करने के लिए 'स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण कर रहे हैं जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।'

मोदी ने कहा, 'मैने सीमा पर सैनिकों को पानी के लिए संघर्ष करते हुए देखा है। हमने पाइपलाइन लगाकर सीमा से सटे इलाकों तक पानी पहुंचाया।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सरदार सरोवर बांध का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सरदार सरोवर बांध से किसान का भला होगा, लोगों को पीने का पानी मिलेगा। नर्मदा का पानी जहां जायेगा सोना हो जाएगा। सरदार सरोवर बांध से पानी को तरसते पश्चिम भारत को मदद मिलेगी।' 

उन्होनें कहा, 'यह बांध देश को और देश के किसानों को समर्पित है। सरदार सरोवर बांध से बाढ़ और सूखे की समस्या को खत्म होगी।'

पीएम ने कहा कि हम एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना लेकर चल रहे हैं। जब तक जिंदा रहूंगा, जनता के सपनो के लिए जियूंगा, खपूंगा तो जनता के सपनो के लिए खपूंगा, न्यू इंडिया के सपने को पूरा किए बिना चैन से नहीं बैठूंगा।

यह भी पढ़ें: जानिए, आखिर कैसा है नरेंद्र मोदी के सपनों का सरदार सरोवर बांध