logo-image

मॉब लिंचिंग, रोजगार, आरक्षण, एनआरसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

पीएम मोदी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश में शांति और एकता सुनिश्चित करने क लिए समाज के हरेक व्यक्ति को राजनीति छोड़कर बात करनी होगी।

Updated on: 12 Aug 2018, 08:43 AM

नई दिल्ली:

देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख ज़ाहिर किया है। पीएम मोदी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश में शांति और एकता सुनिश्चित करने क लिए समाज के हरेक व्यक्ति को राजनीति छोड़कर बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि कई बार मैने और मेरी पार्टी ने मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं और इसमें शामिल कुठित मानसिकता के लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की बात कही है।

उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट कर दूं कि किसी भी उद्देश्य से की गई भीड़ की हिंसा अपराध है। किसी भी हालात में कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता और हिंसा नहीं कर सकता।'

एनआरसी मुद्दे को लेकर हो रही राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने एनआरसी मुद्दे पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'जो लोग खुद में भरोसा खो देते हैं, जिनको लोगों के समर्थन खोने का भय रहता है और हमारे संस्थानों में भरोसा नहीं रखते, वही लोग 'गृह युद्ध', 'नरसंहार' और 'देश के टुकड़े-टुकड़े' जैसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं। वे निश्चित रूप से देश के मिजाज से कट चुके हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारत के किसी नागरिक को देश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बाकी प्रक्रिया के मुताबिक लोगों को अपने मामलों को सामने रखने का सभी संभावित मौका दिया जाएगा।'

आतंक मुक्त देश बने पाकिस्तान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश होन के नाते हमारी चाहत है कि पाकिस्तान आतंक मुक्त राष्ट्र बने। इतना ही नहीं भविष्य में दोनो देशों के बीच बेहतर संबंध बनने की आशा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के नए प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने की दिशा में कार्य करें।

एएनआई से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं शुरू से कहता रहा हूं कि हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हमने इस दिशा में कई बार ख़ुद भी पहल की है। मैंने हाल में ही इमरान खान को चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दिया है।'

साथ ही पाकिस्तान के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हम पाकिस्तान से उम्मीद करते हैं कि वह सुरक्षित, संपन्न और हिंसा मुक्त राष्ट्र बने।'


रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष बंद करे राजनीति

वहीं रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं को लेकर पीएम ने कहा कि पिछले एक साल में एक करोड़ से ज्‍यादा रोजगार दिए गए हैं। जो लोग यह कह रहे हैं कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, उन्हें इस तरह की बातत नहीं करनी चाहिए।


जीएसटी मुद्दे पर लोगों को भड़काने की कोशिश की गई

जीएसटी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने लोगों को खूब भड़काने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया। पीएम मोदी का इशारा गुजरात चुनाव की तरफ था। ज़ाहिर है गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे 'गब्‍बर सिंह टैक्‍स' बताया था।

आरक्षण में कोई बदलाव नहीं

आरक्षण के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई दूसरा विचार नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आरक्षण आगे भी जारी रहेगा।

एनडीए में कोई फूट नहीं

बीजेपी की सहयोगी पार्टियों का गठबंधन में विश्वास टूटने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि इसे हाल के दो घटनाओं से देख सकते हैं। लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव और राज्य सभा उप-सभापति पद का चुनाव।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से साबित होता है कि कौन सा गठबंधन ज्यादा अखण्ड है और कौन टूट रहा है। सही में देखा जाय तो हमनें उन पार्टियों का भी समर्थन पाया जो हमारे सहयोगी नहीं हैं। बीजेपी ने हाल के वर्षों में लोगों के बीच अपना आधार मजबूत किया है और एनडीए में अधिक सहयोगियों का स्वागत किया है।

वंशवाद का है महागठबंधन

विपक्ष के महागठबंधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'महागठबंधन वंशवाद का है न कि विकास का। सवाल सिर्फ यह है कि यह चुनाव के पहले टूट जाएगा या फिर चुनाव के बाद।'

और पढ़ें- राजस्थान में राहुल गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, राफेल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल के गले लगाने को बताया बचकाना

संसद में राहुल गांधी के गले लगने पर पीएम मोदी ने कहा, 'यह आपको फैसला करना है कि यह बचकाना हरकत था या नहीं। और अगर आप निर्णय नहीं कर पा रहे हैं तो आंख मटकाते उन्हें देखिए और आपको जवाब मिल जाएगा।'