logo-image

पेट्रोल और डीजल के दाम के आज फिर बढ़े, जानिए आज का रेट

डीजल के दामों में हो रही अत्यधिक वृद्दि का सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ रहा है। क्योंकि माल ढोने वाले सभी वाहन डीजल से चलते हैं।

Updated on: 06 Sep 2018, 07:32 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.51 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 71.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 86.91रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले बुधवार को तेल की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी।

इंडियन ऑयल की साइट के अनुसार एक माह में डीजल के दाम 3.77 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम करीब 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।

देश में इससे पहले डीजल के दामों में इस तरह का इजाफा कभी नहीं देखा गया है, इसके बावजूद भारत सरकार की तरफ से इसमें कटौती और लोगों की राहत के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः जानें नरेन्‍द्र मोदी और प्रेशर कुकर का कनेक्‍शन, एक साल में बैंक FD से ज्‍यादा हुई कमाई

जाहिर है डीजल के दामों में हो रही अत्यधिक वृद्दि का सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ रहा है। क्योंकि माल ढोने वाले सभी वाहन डीजल से चलते हैं और फिलहाल दाम वृद्धि का दौर कम होता नहीं दिख रहा है।