logo-image

जम्मू कश्मीरः आतंकियों ने की पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर में पीपल डेमॉक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पुलवामा डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट अब्दुल गनी डार की मृत्यु हो गई है।

Updated on: 24 Apr 2017, 04:14 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता अब्दुल गनी डार की गोली मारकर हत्या
  • दो हफ्तों के भीतर पीडीपी नेताओं पर यह दूसरा बड़ा हमला है

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता अब्दुल गनी डार की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने पीडीपी के पुलवामा जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार को श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर पिंगलाना गांव में गोली मार दी। वह वाहन में बैठे थे और रास्ते से गुजर रहे थे, जब आतंकवादियों ने उन पर हमला किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी पीडीपी नेता को नहीं बचाया जा सका।'

पिछले दो हफ्तों के भीतर पीडीपी नेताओं पर यह दूसरा हमला है। पीडीपी नेता की ऐसे वक्त में गोली मारकर हत्या की गई है, जब राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में है। मुफ्ती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद मुफ्ती ने कहा कि अगले दो से तीन महीनों के भीतर घाटी में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें