logo-image

पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं का बीजेपी ऑफिस के बाहर हंगामा, सुशील मोदी के खिलाफ लगाए नारे, की पत्थरबाज़ी

राजधानी पटना म

Updated on: 17 May 2017, 02:23 PM

नई दिल्ली:

राजधानी पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर आरजेडी के समर्थक कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। वे सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और पत्थरबाज़ी करने लगे।

बुधवार दोपहर दर्जनों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता अर्धनग्न प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी दफ्तार पहुंचे। नारेबाजी के दौरान बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। इसके बाद उग्र आरजेडी समर्थकों ने दफ्तर पर जम कर पथराव किया।

इस हंगामे के कारण कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

इस वक्त वहां महौल तनावपूर्ण है। दोनों दलों में तल्खी बढ़ गई है खास कर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के खिलाफ छापमारी के बाद तननाव बढ़ गया है।

और पढ़ें: एनएसजी के मुद्दे पर भारत का कड़ा रुख, रूस से कहा- नहीं मिली सदस्यता तो लगेगा परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर ब्रेक

इस हंगामे और पत्थरबाज़ी में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयी हैं। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं किया गया है।

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल निकाय चुनावः ममता बनर्जी को बढ़त, बडोमकल इलाके के 21 में से 18 सीटों पर मिली जीत 

आईपीएल से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें