logo-image

पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन उन्हें बांधेंगी राखी, 20 साल से कर रही हैं ऐसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी मूल की बहन क़मर मोहसिन शेख ने कहा है कि वो उन्हें पिछले 20 सालों से ज्यादा समय से राखी बांध रही हैं।

Updated on: 07 Aug 2017, 01:00 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी मूल की बहन क़मर मोहसिन शेख ने कहा है कि वो उन्हें पिछले 20 सालों से ज्यादा समय से राखी बांध रही हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र भाई को राखी 22-13 सालों से बांध रही हूं। इस बार भी मैं उनको राखी बांधने के लिये उत्साहित हूं।'

शेख शादी के बाद पाकिस्तान से भारत आई हैं और भारत में ही रह रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन भी किया है।

उन्होंने कहा, ' मुझे लगा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार काफी व्यस्त होंगे लोकिन उन्होंने मुझे दो दिन पहले ही फोन किया और मैं खुश हो गई। उनके फोन के बाद से मैंने राखी की तैयारी करनी शुरू कर दी।'

और पढ़ें: मुंबईः रक्षाबंधन के दिन बेस्ट बस के कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल

एक बार जब कमर पाकिस्तान जा रही थी तो राज्यपाल उन्हें छोड़ने एयरपोर्ट गए। इस दौरान पीएम मोदी जो उस वक्त भाजपा के प्रदेश महामंत्री थे, उनसे मुलाकात करवाते हुए कहा कि ये उनकी बेटी हैं। पीएम ने तभी कमर को अपनी बहन बना लिया। इसके बाद से कमर हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं।

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जब आरएसएस के कार्यकर्ता थे तब से वे उन्हें पहली बार राखी बांधा था। वे मेहनती है और दूरदर्शी हैं जिसके कारण वो प्रधानमंत्री बने।'

और पढ़ें: जन्माष्टमी और 15 अगस्त को आतंकी हमले की संभावना, अलर्ट जारी