logo-image

पद्मावती विवाद पर थरूर-सिंधिया आमने सामने, इरानी ने ली चुटकी

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर कांग्रेस में ही घमासान मच गया है। राजाओं और महाराजाओं पर शशि थरूर की टिप्पणी से कांग्रेस के दूसरे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराज़गी जताई है।

Updated on: 17 Nov 2017, 11:14 PM

नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर कांग्रेस में ही घमासान मच गया है। राजाओं और महाराजाओं पर शशि थरूर की टिप्पणी से कांग्रेस के दूसरे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराज़गी जताई है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'शशि थरूर को इतिहास पढ़ना चाहिये। मैं ज्योतिरादित्य हूं और मुझे अपने खुद पर गर्व है।'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था, 'सच तो ये है कि इन तथाकथित महाराजा जो आज मुंबई के एक फिल्मकार के पीछे हाथ धोकर पडे हैं, उन्हें उस समय अपने मान सम्मान की कोई चिंता नहीं थी जब ब्रिटिश इनके मान-सम्मान को पैरों तले रौंद रहे थे। वे खुद को बचाने के लिए समझौता कर रहे थे। तो इस सच्चाई का सामना करो, कोई सवाल नहीं इसमें सहभागिता रही है।'

विवाद बढ़ने के बाद शशि थरूर ने सफाई भी दी है और कहा है कि उनके बयानों को बीजेपी गलत तरीके से पेश कर रही है।

शशि थरूर की इसी ट्वीट पर नाराज़गी जताते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थरूर को नसीहत दी।

इधर केंद्रीय मंत्री समृति इरानी ने चुटकी भी ली है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को घेरा है।

स्मृति इरानी ने थरूर से सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के सामने घुटने टेके थे? शशि थरूर की इस टिप्पणी पर क्या कहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा और अमरिंदर सिंह?'

और पढ़ें: EC ने नीतीश को दिया 'तीर', जनता की अदालत में जाएगा JDU का बागी खेमा