logo-image

पद्मावती पर नया विवाद: मीडिया को फिल्म दिखाए जाने पर भड़के CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी

अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के चेयरमैन प्रसून जोशी ने फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने से पहले मीडिया को फिल्म दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है।

Updated on: 18 Nov 2017, 02:34 PM

highlights

  • सर्टिफिकेशन से पहले मीडिया को फिल्म दिखाए जाने पर भड़का सेंसर बोर्ड
  • चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा, अपनी सुविधा के लिए अवसरवादिता का इस्तेमाल

 

नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है। अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के चेयरमैन प्रसून जोशी ने फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने से पहले मीडिया को फिल्म दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है।

CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा, 'फिल्म को बिना सर्टिफिकेट मिले मीडिया को दिखाया गया और इसका रिव्यू चैनलों पर चलाया गया। ये बेहद निराशाजनक है। प्रसून जोशी के मुताबिक यह सिस्टिम और संतुलन के बीच समझौते जैसा है जबकि वो फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।'

जोशी ने कहा, 'यह अपनी सुविधा के लिए लापरवाही से बोर्ड पर दबाव बनाने के लिए किया गया काम है। यह नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने जैसा हैं जो अवसरवादिता की मिसाल है।'

बोर्ड के चेयरमैन यहीं नहीं रुके और फिल्म के सर्टिफिकेट को लेकर कहा, 'फिल्म के रिव्यू के लिए इस हफ्ते आवेदन दिया गया है लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने जो दस्तावेज जमा कराए हैं वो पूरे नहीं है। फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर जो डिस्क्लेमर वाला कॉलम था वो भी खाली था। बोर्ड ने उन्हें जरूरी दस्तावेज जमा कराने को कहा था लेकिन फिल्म पहले ही दिखा दी गई जिससे वो हैरान हैं।'

ये भी पढ़ें: जयललिता के बंगले पोएस गार्डन पर आयकर विभाग का छापा

फिल्म को लेकर क्या है विवाद

आरोप है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को महिमामंडित किया गया है। खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है। रानी पद्मावती को वैसा दिखाया गया जैसा राजपूत या राजपरिवारों में कभी नहीं होता है।

घूमर डांस में भी राजपूत समाज की गलत प्रस्तुति का आरोप है। इसी को लेकर कर्णी सेना समेत कई राजपूत संगठन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाघरों को आग लगाने और दीपिका पादुकोण का नाक काटने तक की धमकी दी गई है।

फिल्म 1 दिसबंर को रिलीज होनी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसे जनवरी के शुरूआती हफ्तों तक के लिए टाला जा सकता है।

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राफेल खरीद पर आरोप लगाना 'बेशर्मी'