logo-image

जीएसटी से बढ़ेगी मंहगाई, छोटे व्यापारियों को होगा भारी नुकसान: चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा,'माइक्रो, लघु और मंझोले व्यापारियों को इससे काफी नुकसान होने वाला है।'

Updated on: 01 Jul 2017, 06:37 PM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली एक तरफ जीएसटी को आर्थिक आज़ादी देने वाला करार दे रहे हैं तो वहीं पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम इसे मंहगाई बढ़ाने और छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदेह बता रहे हैं।

शुक्रवार रात से जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'कांग्रेस शासन काल के दौरान जिस जीएसटी की ड्राफ़्टिंग हुई थी वो पूरी तरह से बदल दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई जीएसटी अलग है। इससे आने वाले समय में मंहगाई बढ़ेंगी।'

उन्होंने कहा, 'माइक्रो, लघु और मंझोले व्यापारियों को इससे काफी नुकसान होने वाला है।'

चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही बीजेपी है जो कांग्रेस के शासनकाल में जीएसटी का जी जान से विरोध कर रही थी। इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता।

ज़ाहिर है जीएसटी का विरोध करते हुए शुक्रवार रात को सेंट्रल हॉल में हुए लांचिग आयोजन के दौरान सभी कांग्रेसी नेता नदारद रहे।