logo-image

लखनऊः मेट्रो का गिरा बोर्ड, एक छात्र की मौत

लखनऊ में मेट्रो रेल के कार्य के दौरान एक एक बोर्ड गिर गया। इस कारण एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Updated on: 13 Jul 2017, 01:19 PM

नई दिल्ली:

लखनऊ में मेट्रो रेल के कार्य के दौरान एक एक बोर्ड गिर गया। इस कारण एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने गेट के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि दोनों छात्र 12वीं में पढ़ने वाले हैं। दोनों छात्र अपने घर से स्कूल में जा रहे थे तभी ये घटना घटी। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि लापरवाही के कारण काल्विन तालुकेदार कॉलेज के पास यह हादसा हुआ। दोनों बच्चे जब घर से स्कूल आ रहे तभी मेट्रो कार्य के साइड में लगी लोहे की दीवार उनपर गिर पड़ी।

एक बच्चा चोट के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मौके पर मौजूद मेट्रो में काम कर रहे लोगों ने छात्र को बाहर निकाला और विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल छात्र का इलाज चल रहा है जबकि दूसरे छात्र के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें