logo-image

ओडिशा: कालाहांडी में मिड-डे मील खाने से 230 से ज़्यादा बच्चे बीमार

गुरुवार को कथित रुप से कालाहांडी ज़िले के लांजीगढ़ में 4 प्राइमरी स्कूल के 150 बच्चों के मीड डे मील खाने के बाद बीमार होने की ख़बर सामने आई थी।

Updated on: 15 Sep 2017, 10:14 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा के कालाहांडी ज़िले में कथित रुप से मीड डे मील खाने की वजह से 4 प्राइमरी स्कूल के कुल 230 से ज़्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। पीटीआई के मुताबिक बीमार हुए बच्चों में 150 सिर्फ लड़कियां है। सभी बीमार बच्चों को इलाज़ के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं कालाहांडी ज़िले के डीएम अंजन कुमार मलिक ने इस घटना के ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस घटना के लिए असली ज़िम्मेदार कौन है कहना मुश्किल है। इसलिए जांच होने दीजिए, जो भी गुनहगार पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ एक्शन लिया जाएगा।

वहीं अधिकारियों का कहना है कि लांजीगढ़ ब्लॉक के 176 स्कूलों को एक ट्रस्ट द्वारा खाना बनाकर अलग-अलग गाड़ियों से सभी स्कूल में पहुंचाया जाता है। इसलिए फिलहाल ग़लती किसकी है कहना मुश्किल है।

बता दें कि गुरुवार को कथित रुप से कालाहांडी ज़िले के लांजीगढ़ में 4 प्राइमरी स्कूल के 150 बच्चों के मीड डे मील खाने के बाद बीमार होने की ख़बर सामने आई थी।

यूपी: 30 जून से स्कूलों में आधार कार्ड होगा ज़रूरी, वरना नहीं मिलेगी ड्रेस, बैग और मिड-डे मील