logo-image

असम में एनआरसी लिस्ट से बेदखल हुए लोग 40 फीसदी हिंदूः दिग्विजय सिंह

एनआरसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान आया है।

Updated on: 06 Aug 2018, 09:17 AM

नई दिल्ली:

इन दिनों देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर चल रहे विवाद के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि असम के एनआर (नॉन रजिस्टर) में शत-प्रतिशत मुस्लिम नहीं हैं, उसमें 40 फीसदी हिंदू भी हैं। जबलपुर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए रविवार को सिंह ने कहा कि असम में जो एनआर है, उनमें शत-प्रतिशत मुस्लिम नहीं हैं, उनमें 40 फीसदी हिंदू भी हैं। कुल 40 लाख एनआर में 14 लाख हिंदू हैं।

कांग्रेस के कद्दावर नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला और कहा कि व्यापमं, अवैध उत्खनन तथा पोषण आहार घोटाले में वे और उनका परिवार लिप्त है। इसके अलावा ई-टेंडर घोटाले में भी उनका हाथ है।

उन्होंने आगे कहा, 'झूठे आरोप लगाने वालों को मैं अदालत में लेकर गया। पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा, विक्रम वर्मा व उमा भारती के खिलाफ कोर्ट में गया। स्वयं सुंदर लाल पटवा ने लिखकर दिया था कि दिग्विजय सिह ईमानदार व निष्ठावान व्यक्ति हैं। उमा भारती 15 सालों में अभी तक आरोप के संबंध में कुछ साबित नहीं कर पाईं। मुख्यमंत्री शिवराज ने मुझे देशद्रोही कहा था तो मैं स्वयं गिरफ्तारी देने थाने पहुंच गया था। थाना प्रभारी ने लिखित में दिया कि मेरे खिलाफ कोई शिकायत व साक्ष्य नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'बिना साक्ष्य के वह ऐसे गंभीर आरोप नहीं लगा सकते, इसलिए मैं गिरफ्तारी देने गया था। आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में बजरंग दल व बीजेपी के जिन नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, उनको बचाने का कार्य बीजेपी सरकार कर रही है और मुझ पर देशद्रोही का आरोप लगा रही है।'

दिग्विजय ने आरोप लगाया कि 'मुख्यमंत्री शिवराज और उनका परिवार व्यापमं, अवैध उत्खनन तथा पोषण आहार घोटाले में शामिल हैं। इसके आलाव ई-टेंडर में बीजेपी के नेता शामिल हैं। उन्हें खुली चुनौती है कि आरोप निराधार है तो मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज कराएं।'

और पढ़ेंः NRC लिस्ट में नाम नहीं तो भी जेल या भारत से बाहर नहीं भेजे जाएंगे लोग

उन्होंने कहा कि राफेल डील का सच केंद्र सरकार को जनता के सामने लाना चाहिए। यूपीए सरकार ने जिस एयरक्राफ्ट का सौदा 550 करोड़ रुपये में किया था, एनडीए सरकार उसे 1600 करोड़ रुपये में खरीद रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षामंत्री व कैबिनेट के बिना अनुमोदन ही फ्रांस जाकर डील कर आए और वित्त मंत्रालय से इस संबंध में कोई चर्चा तक नहीं की।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, 'बाबा रामदेव को मैं शुरू से ठग कहता आया हूं। अन्ना हजारे का अवश्य शोषण किया गया है, उनके आंदोलन का बीजेपी ने समर्थन किया था। चार वर्ष पूरे होने के बावजूद केंद्र सरकार ने लोकपाल लागू नहीं किया। प्रधानमंत्री को लोकायुक्त व लोकपाल पर विश्वास नहीं है।'