logo-image

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता तारिक अनवर ने बीजेपी को बताया 'डूबता जहाज'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद तारिक अनवर ने शुक्रवार को बीजेपी को 'डूबता जहाज' बताया और कहा कि अब कोई इस जहाज पर सवार होने को तैयार नहीं है।

Updated on: 21 Jul 2018, 12:05 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद तारिक अनवर ने शुक्रवार को बीजेपी को डूबता जहाज बताया और कहा कि अब कोई इस जहाज पर सवार होने को तैयार नहीं है। 

अनवर ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कहा कि यदि मौजूदा हालात, जैसा कि बीजेपी कहती है, राम राज्य है, तो उन्हें आश्चर्य है कि फिर रावण राज क्या होगा।

उन्होंने कहा, 'सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ सरकार में आई थी, लेकिन आज सरकार किसी के साथ नहीं है, और विकास गायब है।'

उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार के पिछले चार वर्षो में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान नाराज हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं और अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग भयभीत हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। सरकार अच्छी विदेश नीति बनाने में भी विफल रही है।'

बिहार के कटिहार से सांसद अनवर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पिछले चार सालों में अधिकांश समय गांधी-नेहरू परिवार पर हमले करने में बिताया। सरकार राजनीतिक लाभ के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। 

उन्होंने कहा, 'उन्हें गांधी-नेहरू परिवार पर हमले करने के बदले देश के हालात सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। मोदी का अधिकांश भाषण कांग्रेस ने 60 सालों में क्या गलत किया और क्या कुछ नहीं किया, इसपर होता है।'

तारिक ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मॉब लिंचिंग पर की गई टिप्पणी पर कहा, 'उनके स्पष्टीकरण से लगता है कि वह इसके मूक समर्थक हैं। यदि यह सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर होती तो लिंचिंग के कारण 200 मौतें नहीं होती।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी  नेतृत्व सिर्फ दो लोगों तक सीमित है। यही कारण है कि जिन्होंने बीजेपी  का समर्थन किया था, वे कहीं नहीं दिखते।' उन्होंने कहा कि जो तेलुगू देशम पार्टी कभी बीजेपी  का समर्थक थी, उसने अपने अलग रास्ते अपना लिए हैं।

उन्होंने कहा, 'शिव सेना भी उनके साथ नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी अपना रंग दिखाते रहते हैं।'

और पढ़ें: वीडियो: सदन में चर्चा के दौरान क्या हुआ जो पीएम मोदी से गले मिलने पहुंच गए राहुल गांधी